फिल्म अभिनेता सलमान खान को अब अपनी हर विदेश यात्रा से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी होगी। जोधपुर की कोर्ट ने शनिवार को यह आदेश जारी किया। फिल्म अभिनेता काला हिरण शिकार मामले में अभी जमानत पर चल रहे हैं।
सलमान खान की ओर से शुक्रवार को विदेश जाने के लिए अनुमति मांगे जाने को लेकर याचिका दायर की गई थी। शुक्रवार को कोर्ट में सलमान खान से जुड़े दो मामलों में भी सुनवाई हुई। यह सुनवाई शनिवार को भी जारी रही।
गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई है। इसी के खिलाफ दायर याचिका पर कोर्ट में बहस हो रही है। दो दिन जेल में रहने के बाद सलमान को जमानत मिल गई थी। इसी के साथ ही कोर्ट में सलमान को आर्म्स एक्ट के मामले में बरी किए जाने के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से दायर याचिका पर भी सुनवाई हो चल रही है।