कल से एसबीआई से एक महीने में सिर्फ चार बार ही पैसा निकाल सकेंगे। अगर एसबीआई के एटीएम से अतिरिक्त ट्रांजैक्शन किया जाएगा तो उस पर 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के अधार पर चार्ज लगेगा। इसे अलावा सर्विस टैक्स अलग से वसूला जाएगा। वहीं, अगर दूसरे बैंक के एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन किया गया तो प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये चार्ज देना होगा। उस पर भी एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज लगेगा।
इसके अलावा बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट पर मिलने वाले डेबिट कार्ड पर भी चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है। एक जून से बैंक केवल रुपे डेबिट फ्री में इश्यू करेगा। जबकि मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर बैंक चार्ज लेगा।
कटे-फटे और गीले हर नोट पर बैंक 2 रुपये से लेकर 5 रुपये चार्ज लेगा। ये चार्ज 20 से ज्यादा नोट होने या फिर उनकी वैल्यू 5000 रुपये से ज्यादा होने पर लिया जाएंगा।