Advertisement

पंजाब के संगरूर में दर्दनाक हादसा, स्कूल वैन में आग लगने से जलकर 4 बच्चों की हुई मौत

शनिवार को पंजाब के संगरूर जिले के लोंगोवाल शहर में निजी स्कूल की वैन में आग लगने से चार और छह साल की उम्र...
पंजाब के संगरूर में दर्दनाक हादसा, स्कूल वैन में आग लगने से जलकर 4 बच्चों की हुई मौत

शनिवार को पंजाब के संगरूर जिले के लोंगोवाल शहर में निजी स्कूल की वैन में आग लगने से चार और छह साल की उम्र के चार बच्चों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद वैन चालक फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने आठ बच्चों को निकालने में कामयाबी हासिल की। इस वैन में कुल 12 बच्चे सवार थे।

घर जा रहे थे बच्चे

यह वैन सिमरन पब्लिक स्कूल की थी। यह घटना तब घटी जब वैन से सभी बच्चे घर के लिए लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।  जहां पर यह घटना घटी वह जिला मुख्यालय संगरूर से लगभग 20 किमी दूर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad