Advertisement

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में तीन-तीन सीटों पर बनी सहमति

नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का ऐलान हो गया है।...
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में तीन-तीन सीटों पर बनी सहमति

नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का ऐलान हो गया है। दोनों पार्टियां तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।  यह जानकारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया एवं पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ यहाँ आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की छह सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। तीन सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।  उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार होंगे। वहीं अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीट पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के उम्‍मीदवार होंगे।

 उमर अब्दुल्ला ने कहा कि तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। उधमपुर से लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला और अनंतनाग से मियां अल्ताफ के नाम का ऐलान हो चुका है। बारामूला, श्रीनगर और लद्दाख की सीट पर भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।  उमर अब्दुल्ला ने विश्वास किया कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की सभी छह सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad