Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम का निधन

वरिष्ठ पत्रकार एवं टीवी एंकर गिरीश निकम का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके सहयोगियों के अनुसार निकम (59) ने स्टूडियो में एक कार्यक्रम की शूटिंग के बाद बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम का निधन

 

निकम ने अपने पत्रकारीय कॅरिअर की शुरुआत मैसूर में स्टार ऑफ मैसूर से की थी और बाद में वह बेंगलुरू में इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े। राज्यसभा टीवी के लिए कार्यक्रमों को करने से पहले उन्होंने इंडिया टुडे, डेक्कन हेराल्ड और न्यूज टुडे सहित अन्य मीडिया संस्थानों में भी काम किया। कल अंतिम संस्कार के लिए निकम के पार्थिव शरीर को बेंगलुरू ले जाया जा रहा है।

प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश एवं अन्य ने निकम के निधन पर शोक व्यक्त किया। सूर्यप्रकाश ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा वाले पत्रकार निकम प्रिंट, टेलीविजन और सोशल मीडिया की दुनिया में छाए रहे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad