Advertisement

शिया धर्मगुरु ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी मौलाना यासूब अब्बास ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात की।
शिया धर्मगुरु ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

अब्बास ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी तमाम मांगों को उनके सामने रखेगा। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से शिया समुदाय के लिए सच्चर समिति की तर्ज पर एक अलग से समिति या आयोग के गठन की मांग करेंगे ताकि अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक माने जाने वाले शिया वर्ग के कल्याण के लिए रास्ते खुल सकें।

मौलाना अब्बास ने कहा कि उनका मानना है कि तीन तलाक की व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिया समुदाय यह चाहता है कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का विवाद आपसी सुलह समझौते से हल हो और सरकार इसमें मदद करें। भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad