कपड़ा मंत्रालय संभालने के बाद स्मृति ईरानी बुनकरों के लिए बड़ा करने की सोच रही है। इसकी शुरुआत उन्होंने हैंडलूम यानी हथकरधा से बने कपड़े पहनने की अपील से शुरू की है। उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर नीले रंग की हथकरघा की साड़ी पहन कर की है। यह साड़ी बिहार में मनी है।
 
उनकी इस अपील के बाद किरन रिजिजू, पीयूष गोयल, जयंत सिन्हा, निरुपमा राव ने हथकरघा के बने कपड़े पहन कर अपनी फोटो ट्वीट की है। सुषमा स्वराज और मेनका गांधी ने भी इसका समर्थन दिया है। निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर लिखा है कि वह कॉलेज के दिनों से ही हैंडलूम पहनती हैं। स्मृति ईरानी से सभी को इस समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है।
फीचर डेस्क
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    