Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की घरेलू यात्रा के लिए गाइडलाइन, फेसमास्क और थर्मल स्क्रीनिग जरूरी

देश के भीतर सोमवार 25 मई से हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घरेलू...
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की घरेलू यात्रा के लिए गाइडलाइन, फेसमास्क और थर्मल स्क्रीनिग जरूरी

देश के भीतर सोमवार 25 मई से हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घरेलू यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। यात्रियों को यात्रा के दौरान इन सभी बातों का सख्ती के साथ पालन करना होगा। यह दिशानिर्देश देश में कुछ राज्यों को छोड़कर घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख से एक दिन पहले जारी किये गये हैं। इसमें सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य फेस मास्क. सभी प्रवेश और निकास पर अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी।

हालांकि यात्रियों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को वैकल्पिक कर दिया गया है। गाइड लाइन में कहा गया है कि उड़ान में केवल ऐसे यात्रियों को ही चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सभी संबंधित एजेंसिया यात्रियों को टिकट के साथ क्या करें और क्या न करें की सूची जारी करेंगी।

हल्के लक्षण पर आइसोलेट का विकल्प

हल्के लक्षणों वाले यात्रियों को कोविड केयर सेंटर या घर में से एक जगह आइसोलेट किये जाने का विकल्प दिया जायेगा। साथ ही उनका आईसीएमआर प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्ट किया जाएगा। यदि कोई टेस्टिंग में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें क्लीनिकल प्रोटोकॉल के तहत कोविड केयर सेंटर में ही रहना होगा। अगर यात्री नेगेटिव पाये जाते हैं तो उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन उन्हें अपने आप को और 7 दिनों के लिए अलग रखना होगा ताकि उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके यदि कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो जिला निगरानी अधिकारी या राज्य या राष्ट्रीय कॉल सेंटर (1075) को सूचित किया जायेगा।

हवाई यात्रा करने वालों को इनका पालन  जरूरी

-एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं।

-सभी यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना होगा।

-जिस भी वाहन से आप एयरपोर्ट तक आए हैं उतरने के बाद खुद को सैनिटाइस करना होगा और जरूरी कागजात पास में होने चाहिए।

-यात्रियों को अपना टिकट, बोर्डिंग पास, पहचान पत्र प्रवेश द्वार पर ही सीआईएसएफ को दिखाना होगा।

-आप खुद भी आरोग्य सेतु ऐप से खुद की जांच कर सकते हैं और एंट्री गेट पर आरोग्य सेतु ऐप का स्टेटस दिखा सकते हैं।

-अगर आप आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं कर पाए हैं तो वहीं स्टेशन पर ही कोविड हेल्प डेस्क से इसको डाउनलोड करा सकते हैं।

-यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, एयपोर्ट पर बने सर्कल और बैरियर को ध्यान पर रखना होगा।

-चेक इन करते वक्त अपना सामान काउंटर पर ड्रॉप करके अपना पीएनआर स्टेटस वहां के स्टाफ को दिखाना होगा, जितना हो सके सामान कम ही ले जाएं।

-आपके मोबाइल पर ई-रिसिप्ट मिल जाएगी।

-आपकी फ्लाइट जितने वक्त की है उससे एक घंटे पहले आपको चेकइन करना होगा।

-लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्टेशन को लगातार सेनेटाइज किया जाएगा।

-जिन यात्रियों में कोई लक्षण नहीं पाए गये हैं उनको इस सलाह के साथ जाने की अनुमति होगी कि वे 14 दिनों के लिए खुद के स्वास्थ्य पर नज़र रखेंगे। यदि उनमें कोई लक्षण दिखता है तो वे जिला निगरानी अधिकारी या राज्य या राष्ट्रीय कॉल सेंटर (1075) को सूचित करेंगे।

मंत्रालय ने साफ किया कि राज्य अपने हिसाब से क्वारंटाइन और आइसोलेशन को लेकर खुद के प्रोटोकॉल को भी बना सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad