Advertisement

सर्जन नियंत्रित रोबोटिक सर्जरी से मिलते हैं बेहतर नतीजे, जल्द होती है रिकवरी

मौजूदा समय में रोबोटिक सर्जरी न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी का एक उन्नत रूप है। यह जटिल प्रक्रियाओं को बेहतर...
सर्जन नियंत्रित रोबोटिक सर्जरी से मिलते हैं बेहतर नतीजे, जल्द होती है रिकवरी

मौजूदा समय में रोबोटिक सर्जरी न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी का एक उन्नत रूप है। यह जटिल प्रक्रियाओं को बेहतर सटीकता और लचीलेपन के साथ सर्जन नियंत्रित सर्जरी है। इसमें सर्जन कंसोल पर बैठकर रोबोटिक इंस्ट्रूमेंट का संचालन करता है। 

दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज के वरिष्ठ निदेशक (रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) डाक्टर आशीष गौतम ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के प्राथमिक लाभों में से एक इसकी बढ़ी हुई सटीकता है जो कठिन से कठिन क्षेत्रों में छोटे संरचनाओं पर निपुणता और सटीकता के साथ काम करता है। साथ ही आसपास के ऊतकों को नुकसान से बचाते हुए बेहतर नतीजे मिलते हैं। इस सर्जरी में चीरा काफी छोटा लगता है और रक्त स्त्राव भी कम होता है। इसकी रिकवरी भी जल्दी होती है। डाक्टर गौतम ने बताया कि सर्जरी में दर्द भी काफी कम होता है और मरीज जल्दी चलने फिरने लगता है। सर्जरी में थ्री डी कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें सर्जन ऑपरेशन में अत्याधिक लचीले रोबोटिक उपकरणों का इस्तेमाल करता है जिससे नाजुक और जटिल प्रक्रियाओं को करना संभव हो जाता है जो पारंपरिक तरीकों से चुनौतीपूर्ण या असंभव हो सकती हैं। पारंपरिक सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं। मसलन:

1. रोबोटिक सर्जरी पारंपरिक तरीकों से चुनौतीपूर्ण या असंभव जटिल प्रक्रियाओं में उत्कृष्ट है, जो बढ़ी हुई सटीकता को प्रदर्शित करती है।

2. पारंपरिक सर्जरी की तुलना में, रोबोटिक प्रक्रियाओं में तेजी से रिकवरी होती है, जिससे रोगी जल्दी ठीक हो जाता है।

3. रोबोटिक सर्जरी पोस्टऑपरेटिव संक्रमण के जोखिम को काफी कम करती है, जिससे समग्र रोगी सुरक्षा बढ़ जाती है।

4. इस सर्जरी में निशान न के बराबर होते हैं, जो रोबोटिक सर्जरी का एक कॉस्मेटिक लाभ है।

5. रोबोटिक सर्जरी में कांप्लीकेशन बहुत कम होते हैं जिससे यह कामयाब मानी जाती है।

6. सर्जरी के बाद दर्द में कमी रोबोटिक सर्जरी की एक खासियत है, जो रिकवरी के दौरान मरीज को आराम पहुंचाती है।

7. रोबोटिक प्रक्रियाओं में कम से कम रक्त की हानि होती है।

8. अस्पताल में कम समय तक रहना रोबोटिक सर्जरी का एक उल्लेखनीय लाभ है।

9. सर्जरी में यह क्रांतिकारी बदलाव है जिससे हर तरह की सर्जरी में बेहतर नतीजे मिल रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad