Advertisement

जूनियर्स की नौकरी बचाने के लिए अपनी सैलरी कम करें सीनियर्स: नारायणमूर्ति

ऐसे में जब आईटी सेक्टर में नौकरियों पर संकटर मंडरा राह है तो इन्फोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति युवा पेशेवरों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि युवा पेशेवरों की नौकरी बचाने के लिए वरिष्ठ साथियों को अपने वेतन में कटौती करनी होगी।
जूनियर्स की नौकरी बचाने के लिए अपनी सैलरी कम करें सीनियर्स: नारायणमूर्ति

नारायणमूर्ति ने कहा कि आईटी इंडस्ट्री ने इससे पूर्व भी भी कई बार इस तरह के हालात का सामना किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडस्ट्री लीडर्स छंटनी की समस्या को हल करने की अच्छी मंशा रखने है। 

      
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जबकि उद्योग को छंटनी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके लेकर बहुत अधिक बेचैन होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूर्व में भी उद्योग ने इस तरह की समस्या को हल किया है। 

2008 और 2001 में भी ऐसा हो चुका है, यह कोई नई बात नहीं है। इसको लेकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की समस्याओं का समाधान किया गया है। इन्फोसिस का उदाहरण देते हुए मूर्ति ने कहा कि कंपनी ने युवाओं की नौकरियां वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर वेतन कटौती के जरिये सुरक्षित की हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad