Advertisement

पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर तंज़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा। दरअसल, पीएम मोदी आज से 4 देशों जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और रूस की यात्रा पर हैं।
पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस दौरे से पहले सुशील मोदी या विपक्ष की अनुमति ली थी या नहीं।

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि जब बिहार सरकार के लोग आधिकारिक दौरों पर जाते हैं तो उनको आपत्ति होती है।


प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और रूस के दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम ने विदेश दौरे पर जाने से पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को अपने दौरे की जानकारी दी थी। विदेशी निवेश और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मोदी 4 देशों की यात्रा पर गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad