विवेक विहार स्थित अर्वाचीन स्कूल के 12वीं के छात्रों ने इस बार भी बेहतर नतीजे हासिल किए हैं। प्रद्धुम्न वाजपेई और लवली गौड़ ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है जबकि सौम्या अरोड़ा ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉमर्स में टॉप किया है। आर्ट्स में 96 प्रतिशत अंक लेकर तन्वी राय सबसे आगे रही हैं।
दसवीं के नतीजे 97 प्रतिशत रहे। वहीं, 31 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की निदेशक डा उर्मिला शर्मा ने कहा कि यदि किसी पेड़ की जड़े मजबूत नहीं होगीं तो शाखाएं कैसे बेहतर हो सकती हैं। इसमें शिक्षकों और छात्रों का संयुक्त प्रयास रहा। चेयरमेन अनुरूप शर्मा ने कहा कि छात्रों का यह प्रयास भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते रहेंगे। छात्रों की मेहनत, लगन और समर्पण ने आज विद्यालय को न सिर्फ सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है, बल्कि विद्यालय में एक नया परचम लहराया।
एचओएस सौम्या अनुरूप शर्मा ने छात्रों को अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सफलता में छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी बड़ा योगदान है। छात्रों की इस मेहनत में उनके मार्गदर्शन, उनके शिक्षकों ने अपने जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    