Advertisement

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के बीच फिर टूटा रिकॉर्ड, 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 45 मौतें, 11486 नए केस

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेशक कम हो गई हो लेकिन मौत के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं। तीसरी लहर के खौफ...
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के बीच फिर टूटा रिकॉर्ड, 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 45 मौतें, 11486 नए केस

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेशक कम हो गई हो लेकिन मौत के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं। तीसरी लहर के खौफ के बीच पिछले 24 घंटों में 45 मरीजों की मौत हुई है और 11486 नए मामले सामने आए हैं। 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, तब 48 मरीजों की मौत हुई थी। फिलहाल संक्रमण दर 16.36% और एक्टिव केस 58593 हैं।

शुक्रवार के मुकाबले दिल्ली में 22 जनवरी को अधिक केस दर्ज किए गए। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए केस आए, जबकि 38 मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,586 हो चुकी है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज हैं।तीसरी लहर में अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की जरूरत कम पड़ रही है, लिहाजा ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। डीडीएमए ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है जिसके मुताबिक, 50% कर्मचारियों के साथ काम करने वाले निजी कार्यालयों के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में सुझाव दिया गया है कि यथास्थिति बनाए रखी जाए। स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी।

कोरोना वायरस के देश में पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं। लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं।में एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई। देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों जान गंवा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad