देश में रेप की शर्मनाक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दरिंदों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है।
हरियाणा के जींद और फरीदाबाद के बाद, पानीपत से एक और लड़की की रेप और हत्या की खबर आ रही है। एएनआई के मुताबिक, पानीपत के डिप्टी एसपी संदीप कुमार ने बताया कि मामले में दो आरोपियों से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ने स्वीकार किया है कि वे लड़की को अपने घर के अंदर ले गए और उनमें से एक ने उसके साथ रेप किया।
Body of a minor girl was found yesterday, 2 culprits were questioned who admitted to luring the girl inside their house, murdering her and then one of them raping her; Further investigation in the case is underway: Sandeep Kumar, Dy SP, Panipat #Haryana pic.twitter.com/dneUx0fEu6
— ANI (@ANI) January 15, 2018
इसके अलावा हरियाणा के जींद में एक नाबालिग लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला है। जींद जिले के डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि रविवार को जींद की एक नहर के पास एक नाबालिक लडक़ी का शव बरामद हुआ। डॉक्टरों ने लड़की के साथ बर्बरता से गैंगरेप होने की पुष्टि की है। आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने गैंगरेप की बाद लड़की की हत्या कर दी। लड़क के शरीर पर बर्बरता के कई निशान मिले हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका पिछली 9 जनवरी से घर से लापता थी। जींद के अलावा फरीदाबाद में भी एक लड़की के अपहरण और गैंगरेप की खबर है।