तमिलनाडु सरकार के आदेश के बाद सोमवार को तूतीकोरिन स्थित वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर प्लांट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। सरकार ने यह फैसला इस क्षेत्र के लोगों की मांग के बाद लिया है। तूतीकोरिन के जिला कलेक्टर संदीप नंदुरी ने बताया कि सरकार के आदेश का पालन कर दिया गया है और अब प्लांट पूरी तरह से बंद हो चुका है। सरकार के आदेश की प्रति भी प्लांट के गेट पर चिपका दी गई है।
इस प्लांट के विरोध में काफी समय से लोग आंदोलन कर रहे थे। 22 मई को यहां आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें 13 लोग मारे गए थे। मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने कहा कि सरकार ने यह आदेश लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है।
#TamilNadu government orders closure of #Sterlite plant following death of 13 people in police firing during Anti-Sterlite protests in #Thoothukudi pic.twitter.com/1oel6YlFqY
— ANI (@ANI) May 28, 2018
सरकार ने अपने आदेश तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) को प्लांट को सील करने और इसे हरदम के लिए बंद करने के लिए कहा। सरकार ने यह आदेश लोगों के सार्वजिनक हित को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण और जल अधिनियम 1974 के प्रावधानों के तहत दिया है। इस आदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नौ अप्रैल को प्लांट को चलाने के लिए असहमति देने की बात का हवाला भी दिया गया है।