आज सुबह नागपुर पहुंचने के बाद ठाकरे आरएसएस मुख्यालय गए जहां उन्होंने भागवत से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे चली बैठक में क्या बातचीत हुई, उसके बारे में पता नहीं चल पाया लेकिन संघ सूत्रों ने दावा किया कि यह ठाकरे की भागवत से शिष्टाचार भेंट थी। ठाकरे की शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ भाजपा की गठबंधन सहयोगी है।
बाद में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी भागवत से मिले। सिंह और ठाकरे समेत कई नेता यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी में पहुंचे थे।
महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल यहां शुरू हो रहा है जिसके हंगामेदार रहने का अनुमान है। दरअसल संभावना है कि विपक्ष नोटबंदी का मुद्दा एवं आम आदमी पर उसके प्रभाव का विषय उठा सकता है।
शिवसेना भी केंद्र की नोटबंदी के क्रियान्वयन के विरूद्ध मुखर रही है।
भाषा