Advertisement

रामदास अठावले का दावा, '2019 में भाजपा को मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटें'

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को दावा किया कि 2019 के लोकसभा...
रामदास अठावले का दावा, '2019 में भाजपा को मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटें'

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी। राजस्थान के जयपुर में अठावले ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के पांच साल पूरे होने के बाद 2019 के आम चुनावों में लोग जनहित के कार्यों को आधार मानकर बीजेपी को वोट देंगे। 

मोदी सरकार ने पांच साल में जनता के लिए कार्य: अठावले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार के पांच साल पूरा होने पर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटे मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश के हर आमजन के लिए कार्य किए गए हैं। इन कार्यों की बदौलत ही 2019 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

सवर्णों को मिले 25 प्रतिशत आरक्षण

आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश में एससी, एसटी, ओबीसी के अलावा 25 फीसदी आरक्षण सवर्णों के लिए लागू होना चाहिए। उन्होंने कहाकि राजस्थान में गुर्जर, गुजरात में पटेल और महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 25 फीसदी आरक्षण से इन सभी का समाधान हो जाएगा। उन्होंने 8 लाख की आय तक क्रीमीलेयर लिमिट करने की बात भी कही। उनका कहना था कि आरक्षित जातियों के अलावा 25 फीसदी कोटा सवर्णों को भी मिले।

कांग्रेस की चाल थी भारत बंद

रामदास अठावले ने भारत बंद को सियासी बंद बताया। एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर रामदास का कहना था कि मोदी सरकार ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, जिस किसी को इस एक्ट को लेकर दिक्कत है, तो उन्हें मैं दिल्ली बुलाऊंगा और नाश्ते पर चर्चा करूंगा।उन्होंने कहा कि भारत बंद उन्ही राज्यों में हुआ, जहां बीजेपी की सरकार थी और इन राज्यों में बंद कांग्रेस का षड्यंत्र था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad