Advertisement

यूपीः मरीज को डिस्टिल वाटर लगा ब्लैक में बेचा जा रहा था रेमडेसिविर, कालाबाजारी में 8 लोग गिरफ्तार

यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को...
यूपीः मरीज को डिस्टिल वाटर लगा ब्लैक में बेचा जा रहा था रेमडेसिविर,  कालाबाजारी में 8 लोग गिरफ्तार

यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीमारदार बनकर निजी अस्पताल के कर्मचारी से इंजेक्शन खरीदने की बात की. जिसके बाद कोविड वॉर्ड में तैनात कर्मचारी ने 30 हजार में एक इंजेक्शन का सौदा कर दिया, जिसके बाद 3 इंजेक्शन और देने की बात हुई।  इसके बाद जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने 2 वॉर्ड कर्मचारी और चार निजी सुरक्षा गॉर्ड समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में पता चला कि जीवन बचाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह मरीज को डिस्टिल वाटर लगाकर इंजेक्शन ब्लैक में बेच रहे थे। इंजेक्शन मरीज को देने के बजाए इसकी कालाबाजारी चल रही थी। आरोपियों के कब्जे से 116 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए कर्मियों में अंकित निवासी मल्लाहपुर, रोहटा, मेरठ, आबिद निवासी सिसौली जानीखुर्द, मेरठ, रईस निवासी लखवाया, कंकरखेड़ा, गौरव कुमार निवासी चरला, फलावदा, अमित कुमार निवासी बहादुरपुर, परतापुर, रोहित कुमार निवासी हजूराबाद, सिंघावली बागपत, महेंद्र सिंह निवासी चीलक, शिकारपुर, बुलंदशहर और अनिल कुमार निवासी उलेड़ा गुलावटी बुलंदशहर शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad