यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पिछले साल 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच हुई थी। परीक्षा में कुल 1099 छात्रों का चयन हुआ है।
जिनमें से 180 आईएएस, 45 भारतीय विदेश सेवा और 150 भारतीय पुलिस सेवा के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 603 और ग्रुप बी के लिए 231 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
इसके अलावा कुल 1099 छात्रों में से सामान्य श्रेणी के 500, ओबीसी के 347, एससी श्रेणी में 163 और एसटी में 89 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।