भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने आज सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों को नामांकन-पत्र दाखिल करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में कोर्ट से मदद मांगी है। राज्य में पंचायत चुनावों के लिए नौ अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
कोर्ट के दखल के लिए पार्टी की राज्य इकाई के सचिव की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविल्कर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच शुक्रवार को सुनवाई करेंगी। याचिकाकर्ता की वकील ऐश्वर्या भाटी ने यह जानकारी दी।
याचिका में यह भी मांग की गई है कि पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मई में होने हैं। वकील ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बड़ी संख्या में हमले हुए हैं। ऐश्वर्या भाटी ने हाल में दलित नेता की हत्या का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में समस्या पैदा कर रही है।