श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में गत मंगलवार को हुए आतंकी हमले के मामले में दो आतंकी और 2 ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़ जा चुके हैं। इन्होंने आतंकी नवीद और उसके साथियों के भागने की कोशिश की थी। एसआइटी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह खुलासा जम्मू कश्मीर के एडीजीपी मुनीर खान ने दी।
SIT started probe & due to scientific evidence we ascertained who or what were involved. They were identified, raids were conducted. We apprehended 2 terrorists & 2 OGWs. After their arrest we are left with Naveed & another terrorist who are still at large: Muneer Khan, ADGP pic.twitter.com/5KjndakbJc
— ANI (@ANI) February 8, 2018
श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में गत मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हमलावर आतंकी पुलिस की हिरासत से लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी नवीद को भगा ले गए थे। पुलिस का दल नवीद समेत छह कैदियों को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लेकर आया था।
Due to the firing we lost 2 of our officials & in this process this Pakistani terrorist managed to escape. Immediately after the incident an SIT was constituted to inspect all the aspects of this escape: Muneer Khan, ADGP, #JammuAndKashmir on firing in SMHS Hospital pic.twitter.com/PvamHB5pta
— ANI (@ANI) February 8, 2018
इस आतंकी हमले की लश्कर-ए-तैयबा ने जिम्मेदारी ली थी। लश्कर के चीफ महमूद शाह ने बुधवार को एक इमेल में हमले की बात कुबूल की थी।
आतंकियों के बढ़ते हमले पुलिस विभाग के लिए भी चिंता का विषय हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने कश्मीर में अपने कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से रात को अपना स्टेशन छोड़ कर घर न जाने की सलाह दी थी। कश्मीर में वर्ष 2017 में हालात को खराब करने की साजिश के तहत हुए हमलों में आतंकियों का मुकाबला करते हुए 32 पुलिस कर्मियों ने शहादत दी थी। इनमें मुश्ताक अहमद व बाबर अहमद भी शामिल हैं।पिछले साल गर्मियों में आतंकवादियों ने अच्छाबल पुलिस स्टेशन के एसएचओ समेत छह पुलिस कर्मियों को शहीद कर दिया था। अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था।