Advertisement

'पद्मावत' में खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान की याद दिला दी: जया प्रदा

मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा ने सपा के नेता आजम खान को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने आजम खान की तुलना...
'पद्मावत' में खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान की याद दिला दी: जया प्रदा

मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा ने सपा के नेता आजम खान को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने आजम खान की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से कर दी।

शनिवार को एक बयान में उन्होंने कहा, 'मैं जब पद्मावत देख रही थी तो खिलजी के किरदार को देखकर मुझे आजम खां जी की याद आ गई कि किस तरह उन्होंने मुझे परेशान किया जब मैं चुनाव लड़ रही थी।'

बता दें कि जया प्रदा, अमर सिंह के साथ मिलकर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गई थीं। इसी पार्टी से उन्होंने 2014 के आम चुनाव में बिजनौर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad