Advertisement

फर्जी कंपनियों से मनी लांड्रिंग करता था जाकिर नाईक

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट अदालत को बताया है कि विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक देश-विदेश में फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लांड्रिंग करता था। ईडी ने अदालत को यह भी बताया कि भड़काऊ भाषणों के जरिये नाईक बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित कर चुका है।
फर्जी कंपनियों से मनी लांड्रिंग करता था जाकिर नाईक

अदालत ने  नाईक के निकट सहयोगी आमिर अब्दुल मन्नान गजदर को पांच दिनों के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। आमिर को ईडी ने गुरुवार को मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वह नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का ट्रस्टी और नाईक की कम-से-कम छह कंपनियों में निदेशक है।उसे 2013 से 2016 के बीच 100 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लांड्रिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। गजदर और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कर्मचारियों ने मनी लांड्रिंग की बात तो मान ली है, लेकिन विस्तृत विवरण देने से इनकार कर दिया है

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad