Advertisement

कोरोना वायरस : 24 घंटें में 30 हजार के पार नए मामले, 152 मौतें, रिकवरी रेट 97.72%

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन कोरोना वायरस के 30...
कोरोना वायरस : 24 घंटें में 30 हजार के पार नए मामले, 152 मौतें,  रिकवरी रेट 97.72%

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन कोरोना वायरस के 30 हजार 256 नए मामले आए, 43 हजार 938 रिकवरी हुईं और 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 19,653 मामले और 152 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.95% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.57% है जो कि पिछले 21 दिनों से 3% से कम है और  रिकवरी रेट 97.72% है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 77 हजार 607 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55 करोड़ 36 लाख 21 हजार 766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के कुल आंकड़े- 

कुल मामले: 3,34,78,419
सक्रिय मामले: 3,18,181
कुल रिकवरी: 3,27,15,105
कुल मौतें: 4,45,133
कुल वैक्सीनेशन: 80,85,68,144

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad