देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 10 हजार 197 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं और 301 लोगों की मौत हुई। इसके बाद रिकवरी दर 98.28% हो गई जो मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है।
वहीं बीते दिन 12 हजार 134 मरीज कोरोना से ठीक हुई हैं। अब तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 73 हजार 890 लोग कोरोना से उबर चुके हैं।
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 28 हजार 555 है जो कि पिछले 527 दिनों में सबसे कम है। डेली पोजिटिविटी रेट 0.82% है जो कि पिछले 44 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। वीकली पोजिटिविटी रेट 0.96% है जो कि पिछले 54 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है।
ये भी पढ़ें - फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, जम्मू में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान
पिछले 24 घंटे में 67 लाख 82 हजार 42 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अब तक कुल 1 अरब 13 करोड़ 68 लाख 79 हजार 685 वैक्सीनेशन हो चुका है।