देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11 हजार 919 नए मामले, 11 हजार 242 रिकवरी और 470 मौतें दर्ज़ की गई हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 28 हजार 762 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में देशभर में दर्ज़ कोविड के 11,919 नए मामले, 11,242 रिकवरी और 470 मौतों में से केरल के 6,849 नए मामले, 6,046 रीकवरी और 61 मौतें शामिल हैं।
कोरोना का दैनिक संक्रमण दर 0.97 फीसदी है, जो बीते 45 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है। वहीं टीकाकरण के मामले में भारत ने अब तक कोरोना टीके की 114.46 करोड़ खुराकें दे गई है।
लगातार 41 दिनों से कोरोना वायरस मामलों की संख्या में दैनिक वृद्धि 20,000 से नीचे रही है और लगातार 144 दिनों तक 50,000 से कम ताजा मामले सामने आए हैं।
अभ बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,85,132 हो गई है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।