Advertisement

18,473 स्कूली छात्रों ने गीता श्लोक पढ़कर बनाया रिकार्ड

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत गीतामय युवा चेतना कार्यक्रम में 18,473 स्कूली छात्रों ने साथ मिलकर गीता के 18 अध्यायों से 18 श्लोक पढ़े जिस पर हरियाणा सरकार ने नया विश्व रिकार्ड कायम करने का दावा किया।
18,473 स्कूली छात्रों ने गीता श्लोक पढ़कर बनाया रिकार्ड

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, आज का कार्यक्रम अनूठा है 18473 स्कूली छात्रों ने गीता के 18 अध्यायों से 18 श्लोक पढ़े और नया विश्व रिकार्ड बनाया। गीता कर्म योग, ग्यान योग और भक्ति योग का संगम है और हम अपनी जिंदगी में इससे प्रेरणा ले सकते हैं।

उन्होंने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके लिए पांच लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की।

गीता श्लोकों का महत्व बताते हुए खट्टर ने याद किया कि कैसे उनके जैसे साधारण आदमी गीता श्लोक पर अमल करने से हरियाणा का मुख्यमंत्री बन गया। उन्होंने कहा, मैं अपने आरंभिक दिनों में एक महान शख्सियत के संपर्क में आया और गीता के एक श्लोक के महत्व को समझा कि कर्म करो फल की चिंता मत करो और फिर मैंने अपने जीवन में इस सिद्धांत को अपना लिया।

उन्होंने कहा, गीता श्लोक पढ़ने से वातावरण में तरंगें पैदा होती हैं और समाज में उच्च नैतिकता के प्रसार में मदद मिलती है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad