Advertisement

पुलवामी में तलाशी के दौरान मुठभेड़ होने से तीन आतंकियों का सफाया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। यह...
पुलवामी में तलाशी के दौरान मुठभेड़ होने से तीन आतंकियों का सफाया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। यह जानकारी आज पुलिस ने दी है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया था।

सुरक्षा मिलों को सुबह मिली थी सूचना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज सुबह सुरक्षा बलों को इस दक्षिणी कश्मीरी जिले में त्राल के गुलशनपुरा क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान केदौरान आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुई। पुलि अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकियों का सफाया कर दिया गया। इस घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad