देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37 हजार 875 नए मामले आए, 39 हजार 114 रिकवरी हुई और 369 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 25 हजार 772 नए मामले और 189 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70 करोड़ के पार पहुंचा। देश में कल शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 67 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं। वैक्सीन की पिछली 10 करोड़ डोज़ सिर्फ 13 दिनों में लगाई गई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 53 हजार 745 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53 करोड़ 49 लाख 43 हजार 93 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कुल आंकड़ें -
कुल मामले : 3,30,96,718
कुल रिकवरी : 3,22,64,051
सक्रिय मामले : 3,91,256
कुल मौतें : 4,41,411
कुल वैक्सीनेशन : 70,75,43,018