सिन्हा ने बताया कि आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय जांच के दायरे को और बढ़ाना जाएगा। उन्होने कि एजेंसी फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के साथ अंतरराष्ट्रीय जांच उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगी जो फारेंसिक विज्ञान की सभी 17 शाखाओं को एक छत के नीचे लाएगा। सिन्हा ने कहा कि भारत का बढता वैश्विक संपर्क देश में विधि प्रवर्तन के लिए नई और ज्यादा जटिल चुनौतियां लेकर आ रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए रायल कनेडियन माउंटिड पुलिस के प्रमुख बाब पालसन ने कहा कि पुलिस संगठनों को आज और अत्याधुनिक तरीके से काम करना होगा। क्योंकि जिस तरह से अपराध के तौर-तरीके बदल रहे हैं उसे देखते हुए पुलिस को अपनी जांच में भी तेजी लाने के साथ-साथ तकनीकी के प्रयोग को बदलना होगा। उन्होने कनाडा पुलिस के कामकाज की जानकारी देते हुए कहा कि वहां की पुलिस अलग ढंग से अपराधियों को पकड़ने का काम करती है ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।