Advertisement

66 देशों में लंबित हैं सीबीआई की 392 जांच: सीबीआई प्रमुख

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करीब 66 देशों में विभिन्न चरणों में 392 मामलों की जांच कर रही है इस बात की जानकारी डीपी कोहली व्याख्यान माला के दौरान सीबीआई प्रमुख अनिल सिन्हा ने दी।
66 देशों में लंबित हैं सीबीआई की 392 जांच: सीबीआई प्रमुख

सिन्हा ने बताया कि आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय जांच के दायरे को और बढ़ाना जाएगा। उन्होने कि एजेंसी फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के साथ अंतरराष्ट्रीय जांच उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगी जो फारेंसिक विज्ञान की सभी 17 शाखाओं को एक छत के नीचे लाएगा। सिन्हा ने कहा कि भारत का बढता वैश्विक संपर्क देश में विधि प्रवर्तन के लिए नई और ज्यादा जटिल चुनौतियां लेकर आ रहा है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए रायल कनेडियन माउंटिड पुलिस के प्रमुख बाब पालसन ने कहा कि पुलिस संगठनों को आज और अत्याधुनिक तरीके से काम करना होगा। क्योंकि जिस तरह से अपराध के तौर-तरीके बदल रहे हैं उसे देखते हुए पुलिस को अपनी जांच में भी तेजी लाने के साथ-साथ तकनीकी के प्रयोग को बदलना होगा। उन्होने कनाडा पुलिस के कामकाज की जानकारी देते हुए कहा कि वहां की पुलिस अलग ढंग से अपराधियों को पकड़ने का काम करती है ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad