राजस्थान में कोटा शहर के एक सरकारी अस्पताल में कुछ घंटे के अंतराल पर 9 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। सभी बच्चों की उम्र एक से 7 दिन के बीच थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में एक से 4 दिन के 5 बच्चों की मौत बुधवार की रात हो गई, वहीं 4 बच्चों की मौत गुरुवार दोपहर तक हुई। कुल मिलाकर 8 घंटे के अंतराल में 9 बच्चों की जान चली गई है। नवजातों की मौत की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी (डीएम) भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने फौरन अतिरिक्त चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। याद हो कि बच्चों की मौत के मामले में यह अस्पताल पिछले साल दिसंबर में सुर्खियों में रहा था। पिछले वर्ष के आखिर में भी इसी अस्पताल में 35 दिन में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी।