अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अब एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है। अपने घर तक पहुंचने के लिए भोजन और पानी के बिना कई मील पैदल चलने वाले परेशान प्रवासियों की दुर्दशा को देखते हुए अभिनेता सोनू सूद फंसे श्रमिकों के लिए कई बसों की सुविधा मुहैय्या करा चुके हैं। वो इनदिनों ट्विटर पर अपने काम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्हें टैग करते हुए कई श्रमिकों ने अपनी पीड़ा बताई है और सूद ने उनकी मदद कर श्रमिकों को उनके घर तक छोड़ा है।
टोल फ्री नंबर- 18001213711 पर संपर्क कर सकते हैं प्रवासी
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से सोनू सूद ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक कर्नाटक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए कई बसों से श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुके हैं। कोई भी प्रवासी सहायता के लिए सोनू सूद द्वारा जारी टोल फ्री नंबर- 18001213711 पर संपर्क कर सकता है।
हर दिन हजारों कॉल आ रहे थे: सूद
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) से बातचीत में सूद कहते हैं कि उनके पास हर दिन हजारों कॉल आ रहे थे। जिसके बाद उनके परिवार के लोग और मित्र प्रवासियों का डेटा इकठ्ठा करने में व्यस्त थे। बहुत पीड़ित संपर्क नहीं कर पा रहे थे। इसलिए, उन्होंने कॉल सेंटर को खोलने का फैसला किया। यह टोल फ्री नंबर है।
'घर भेजो' मुहिम के जरिए कर रहे हैं मदद
इससे पहले आउटलुक से खास बातचीत मे सोनू सूद ने कहा था कि जब तक वो अंतिम प्रवासी को उनके घर तक नहीं छोड़ देते, तब तक वो चैन से नहीं बैठेंगे। इस 'घर भेजो' मुहिम में उनको उनकी बचपन की दोस्त नीता गोयल साथ दे रही हैं।