मोदी सरकार का दो साल 26 मई को पूरा हो रहा है। इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों को विकास पर्व के रूप में मना रही है। इस दौरान कई तरह के आयोजन किए जाने हैं। इसमें एक आयोजन 28 मई यानी शनिवार को इंडिया गेट पर होगा जिसको होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन। कार्यक्रम को नाम दिया गया है जरा मुस्कुरा दो। इसमें बालीवुड की कई हस्तियां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती नजर आएंगी। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी होगा। जैसे जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना। एलईटी बल्ब योजना, स्वच्छ भारत अभियान प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इसके अलावा देश के किसान, छात्र, बेरोजगार, कामगार, अल्पसंख्यकों के लिए विशेष तौर पर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। पांच घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, के अलावा तमाम सरकार के अधीन क्षेत्रीय चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा तमाम मीडिया माध्यमों से भी सरकार इसका प्रचार-प्रसार करवाने की तैयारी में है। कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता जान सके साथ ही योजनाओं की विकास की प्रगति के बारे में पता चल सके। सरकार के एक प्रतिनिधि के मुताबिक इतने बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित करने का बस एक ही उद्देश्य है कि लोगों की नजर सरकार की उपलब्धियों पर पड़ सके। सरकार ने दो साल पूरे होने के अवसर पर मेरा देश बदल रहा है गीत भी पेश किया है जो कि मीडिया माध्यमों के जरिए गूंज रहा है।