Advertisement

सरोद वादक अमजद अली खां को ब्रिटेन ने नहीं दिया वीजा

देश के प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां का वीजा आवेदन आज ब्रिटिश उच्चायोग ने नामंजूर कर दिया।
सरोद वादक अमजद अली खां को ब्रिटेन ने नहीं दिया वीजा

70 वर्षीय फनकार को अगले महीने रायल फेस्टिवल हाल में कार्यक्रम पेश करना था। उन्होंने कहा कि वीजा आवेदन नामंजूर किए जाने से वह स्तब्ध और चकित हैं। वीजा आवेदन ठुकराए जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने सिर्फ इतना कहा कि मिशन व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करता। खान ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, मेरा यूके वीजा नामंजूर कर दिया गया। प्रेम और शांति का संदेश फैलाने वाले फनकारों के लिए बहुत दुखद।

उन्होंने आगे लिखा, स्तब्ध और चकित, यूके वीजा नामंजूर, सितंबर में रायल फेस्टिवल हाल में प्रस्तुति देनी थी। सरोद वादक ने लिखा, 70 के दशक के शुरू के वर्षों से लगभग हर वर्ष यूके में प्रस्तुति देता हूं। मेरे वीजा को नामंजूर किए जाने से परेशान हूं। वीजा से इंकार किए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए अमजद के पुत्रा अमान अली ने कहा, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। हमारे देश में यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, यह बहुत दुख की बात है कि उनके साथ ऐसा हुआ। उन्होंने अपने पूरे जीवन में देश और शांति के लिए काम किया। सरकार को देखना चाहिए कि वह (यूके) ऐसा क्यों कर रहे हैं। हालांकि ब्रिटेन उच्चायोग के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सरकार के दखल से भी यह फैसला नहीं बदलेगा। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad