दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने किसानों के विरोध से संबंधित 'टूलकिट' शेयर करने के आरोप में 21 साल की क्लाइमेट एक्टीविस्ट दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले में दिशा की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक ट्विट किया कि 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।
बता दें कि दिशा रवि को शनिवार को बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। वह 'फ्राइडे फॉर फ्यूचर ’अभियान के संस्थापकों में से एक हैं। ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस का दावा है कि दिशा रवि ने टूल किट तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। उसने ही ग्रेटा को टूल किट डॉक्यूमेंट हटाने के लिए कहा था। दिशा ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और वह खालिस्तान समर्थक पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के सहयोग से देश के खिलाफ असंतोष का माहौल बनाने का काम कर रही थी।