Advertisement

किंगफिशर हाउस की नीलामी खत्म, एक भी बोली नहीं लगी

विजय माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर के मुंबई महानगर स्थिति मुख्यालय भवन किंगफिशर हाउस की नीलामी आज खाली गयी। इस इमारत के लिए कोई बोली नहीं मिलने से बैंकों को इस बंद पड़ी एयरलाइन से अपने बकाया कर्ज को वसूल करने की कोशिश को झटका लगा है।
किंगफिशर हाउस की नीलामी खत्म, एक भी बोली नहीं लगी

माना जा रहा है कि इमारत पर मुकदमेबादी की आशंका और नीलामी में ऊंचे आरक्षित मूल्य के कारण खरीददार आगे नहीं आए। इस इमारत की नीलामी में न्यूनतम आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपए रखा गया था।मुंबई के घरेलू हवाईअड्डे के पास विले पार्ले क्षेत्र में बनी इस इमारत का निर्मित क्षेत्र 17,000 वर्ग फुट है। इसकी नीलामी सुबह साढे ग्यारह बजे शुरू हुई थी। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक कंसोर्टियम के लिए एसबीआई कैप्स द्वारा आयोजित इस नीलामी प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, कोई बोली लगाने वाला नही आया।  क्योंकि न्यूनतम मूल्य ज्यादा होने के कारण एेसा हुआ।

उन्होंने कहा, किंगफिशर हाउस के लिए न्यूनतम मूल्य 150 करोड़ रुपए तय किया गया था। सूत्रों ने बताया कि 17 सदस्यों वाला यह कंसोर्टियम जल्दी ही समीक्षा बैठक करेगा और इसमें न्यूनतम मूल्य पर भी चर्चा होगी। आनलाईन नीलामी एसबीआई कैप्स की अनुषंगी एसबीआईकैप्स ट्रस्टी ने की थी। बैंकों ने पिछले साल अपना करीब 9,000 करोड़ रुपए का बकाया वसूल करने के लिए किंगफिशर हाउस का अधिग्रहण किया था जिसमें भुगतान न किया गया रिण और ब्याज शामिल है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad