पिछले साल कोरोना काल के दौरान सुर्खियों में आए 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले कांता प्रसाद ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिसके बाद उन्हें कल रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डीसीपी दक्षिण अतुल ठाकुर ने बताया कि बाबा का ढाबा के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद को कल रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शराब और नींद की गोलियां खाने के बाद वह बेहोश हो गए थे। इसके लिए उनके बेटे का बयान दर्ज किया गया है। जांच चल रही है।
बता दें कि मुताबिक बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद का रेस्टोरेंट फरवरी महीने में हीं बंद हो गया था। जिसके बाद वह अपने पुराने जगह पर पहले की तरह ढाबा चला रहे थे। उस वक्त उन्होंने बताया था कि पहले जैसी कमाई नहीं हो रही। यूट्यूबर गौरव वासना ने बाबा के ढाबा का वीडियो बनाया था। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था और कई लोग देखते-ही-देखते उनकी मदद के लिए आगे आएं थे।