Advertisement

पीएनबी ने बीएसई को दी जानकारी, 1,323 करोड़ रुपये और बढ़ सकती है घोटाले की रकम

पीएनबी घोटाले की जांच के बीच, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि धोखाधड़ी के लेनदेन की राशि 11,400 करोड़ रुपये के...
पीएनबी ने बीएसई को दी जानकारी, 1,323 करोड़ रुपये और बढ़ सकती है घोटाले की रकम

पीएनबी घोटाले की जांच के बीच, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि धोखाधड़ी के लेनदेन की राशि 11,400 करोड़ रुपये के वर्तमान अनुमान से 1300 करोड़ रुपये ज्यादा हो सकती है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएनबी ने सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखित में बताया कि गलत तरीके से 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ। बैंक ने बताया, “अवैध ट्रांजेक्शंस की रकम बढ़कर 204.25 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकती है।"

बता दें कि बैंक ने 14 फरवरी को पहली बार ये बताया था कि गलत तरीके से 1.77 बिलियन डॉलर (करीब 11,356 करोड़ रुपये) का ट्रांजेक्शन हुआ।

पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों जांच एजेंसियों को बताया कि मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच से 11,356 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। 7 साल में हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई। इसमें मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी माने गए हैं। इन दोनों ने बैंक के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के साथ मिलकर इस बड़े स्कैम को अंजाम दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad