Advertisement

बिहार: पप्पू यादव गिरफ्तार, बीजेपी सांसद रूडी की एंबुलेंस पर उठाए थे सवाल

जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया...
बिहार: पप्पू यादव गिरफ्तार, बीजेपी सांसद रूडी की एंबुलेंस पर उठाए थे सवाल

जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस ने जाप प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ़्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है। टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया, "लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा के लिए कार्रवाई की गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।" गौरतलब है कि बीते दिनों पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर आरोप लगाया था कि कोरोना संकट के बीच तीस से अधिक सरकारी एंबुलेंस मिले थे।

दरअसल, बीते दिनों छपरा के अमनौर में सामुदायिक अस्पताल में रूडी की खड़ी 30 एंबुलेंस को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) नेता पप्पू यादव ने सवाल उठाया था, तो रूड़ी को इस पर सफाई देनी पड़ी। पप्पू यादव ने सबूत के तौर पर वीडियो भी शेयर किया था।

पप्पू यादव ने कहा था कि एक तरफ एंबुलेंस की कमी से मरीज मर रहे हैं, वहीं सांसद का एंबुलेंस उनके घर के आंगन की शोभा बढ़ा रहा है जिस पर बीजेपी सांसद रूडी पलटवार करते हुए कहा था कि पप्पू यादव ड्राइवर दें, वे एंबुलेंस देने को तैयार हैं। इस पर पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि वे ड्राइवर देने को तैयार है।

पप्पू यादव हाल में छपरा पहुंचे थे। उन्होंने यहा रूडी के अमनौर दफ्तर का दौरा किया। वहां उऩ्होंने वहां तिरपाल में एक दर्जन एंबुलेंस खड़ी होने की बात कही। उऩ्होंने खड़ी एंबुलेंस का वीडियो ट्वीटर पर शेयर कर दिया। उऩ्होंने लिखा, ‘सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस किसके निर्देश पर छिपाकर रखी गई हैं। इसकी जांच हो। डीएम सारण, सिविस सर्जन यह बताएँ। रूडी जवाब दें।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad