Advertisement

राम मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं उतरे परेश रावल

भाजपा सांसद सिने अभिनेता परेश रावल ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं
राम मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं उतरे परेश रावल

अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोर मांग-अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग से किनारा करते हुए कहा कि वह सिर्फ दो ही धर्मों में विश्वास रखते हैं, राष्ट्र धर्म और मानव धर्म। इसके अलावा किसी भी तरह की पहल में मैं विश्वास नहीं रखता और न ही इसकी कोई जरूरत समझता हूं। यह कहते हुए परेश रावल ने कहा कि वह भाजपा सांसद बनने बावजूद अपनी मशहूर और विवादित फिल्म ओह माई गॉड (ओएमजी) की भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं।

एक टीवी न्यूज चैनल एबीपी के एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता-सांसद परेश रावल ने आउटलुक के सवाल के जवाब में बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर फिल्म बनाने की तैयारी में है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका वह खुद ही निभाएंगे। उन्होंने यह भी दावा ठोंका कि यह कहीं से भी प्रचारात्मक फिल्म नहीं दिखाई देगी। इस बारे में जब उनको सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद निलहानी के मोदी स्तुति वाले गाने का हवाला दिया गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि उनकी फिल्म बिल्कुल अलग अंदाज वाली होगी।

परेशानी वाले तमाम सवालों से सीधे-सीधे किनारा करते हुए परेश रावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बैटिंग करते हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और आमिर खान के खिलाफ चलाए जा रहे उग्र हिंदुत्ववादी संगठनों के अभियान से असहमत नजर आए। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है और दूसरे पक्ष को भी सामने वालों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि आमिर खान या शाहरुख खान ने देश में बढ़ रही असहिषुणता से संबंधी बयान किसी राजनीति से प्रेरित होकर दिया। परेश रावल ने कहा कि ये दोनों बहुत गहरे और बड़े कलाकार हैं, उन्होंने ये ख्याल कुछ महसूस होने पर ही दिए होंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad