Advertisement

बजट: क्या सस्ता-क्या महंगा

धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल अब महंगा होगा। वहीं सेवा कर की दरों में बढ़ोतरी से कई सुविधाएं मसलन होटल में खाना, हवाई यात्रा या बिलों का भुगतान महंगा हो जाएगा।
बजट: क्या सस्ता-क्या महंगा

पूर्ववर्ती वित्त मंत्रिायों की तरह वित्त मंत्री अरण जेटली ने भी धूम्रपान करने वाले या तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब और ढीली करने की व्यवस्था की। बजट 2015-16 में इन पर उत्पाद शुल्क की दरों में भारी वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है।

वहीं सेवा कर को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किए जाने से कई तरह की चीजें महंगी हो जाएंगी। हालांकि वित्त मंत्री ने आम आदमी को मूल्यवृद्धि से राहत देते हुए रोजाना के आम इस्तेमाल की वस्तुओं पर शुल्कों बदलाव नहीं किया है। जो वस्तुएं सस्ती हुई हैं उनमें चमड़े के फुटवियर, स्थानीय स्तर पर विनिर्मित मोबाइल, कंप्यूटर टैबलेट, माइक्रोवेव अवन, मूंगफली का मक्खन, पैकेटबंद फल, एंबुलेंस सेवाएं और अगरबत्ती शामिल है।

महंगे होने वाले उत्पाद इस प्रकार हैं:

-सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद

-पूर्ण निर्मित आयातित वाणिज्यिक वाहन

-सीमेंट

-एरेटेड व फ्लेवर्ड ड्रिंक, पैकेज्ड पानी

-प्लास्टिक बैग व बोरी

-बिजनेस व एक्जिक्यूटिव श्रेणी में हवाई यात्रा

-शराब, चिट फंड व लॉटरी

सस्ती होनी वाली वस्तुओं की सूची:

-।,000 रपये से अधिक मूल्य के चमड़े के फुटवियर

-स्थानीय स्तर पर विनिर्मित मोबाइल फोन, एलईडी-एलसीडी पैनल्स, एलईडी लाइट और एलईडी लैंप

-सोलर वॉटर हीटर

-पेसमेकर, एंबुलेंस व एंबुलेंस सेवाएं

-अगरबत्ती

-माइक्रोवेव अवन

-रेफ्रिजरेटर कम्प्रेसर

-मूंगफली का मक्खन, पैकेटबंद फल व सब्जियां

-संग्रहालय, चिडि़याघर व राष्टीय पार्क की यात्रा

बजट से खबरें और भी -

मनमोहन को नहीं मोहा बजट ने  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad