Advertisement

मोदी कैबिनेट : कोई सर्जन तो कोई संविधान विशेषज्ञ तो कोई 12 वीं पास

पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नए मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। विस्‍तार में जातिगत समीकरणों के अलावा योग्‍यता और कामकाज के तौर-तरीकों पर भी ध्‍यान दिया गया है। ये सभी मंत्री 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक और असम सेे आते हैं।
मोदी कैबिनेट : कोई सर्जन तो कोई संविधान विशेषज्ञ तो कोई 12 वीं पास

राजस्थान से सर्वाधिक 4 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। तीन-तीन मंत्री एमपी, यूपी और गुजरात से बनाए गए हैं। महाराष्‍ट्र से दो तथा बंगाल, कर्नाटक और उत्‍तराखंड, असम से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं। पश्चिम बंगाल से मंत्री बनााए गए एसएस अहूलवालिया नरसिम्‍ह राव की कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। यूपी की 35 साल की अनुप्रिंया पटेेल मोदी कैबिनेट की सबसे युवा सदस्‍य हैं। उत्‍तराखंड के अजय टमटा महज 12 वीं पास हैं। ऱाजस्‍थान पाली से भाजपा के लोकसभा सांसद पीपी चौधरी सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। संविधान के जानकार माने जाते हैं। 
 
राजस्‍थान बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर्यावरण संरक्षण के लिए दिल्‍ली में ऑड इवेन के दौरान साइकिल से संसद आने की वजह से चर्चित हुए थे। मेघवाल आईएएस रहे हैं। राज्‍य में दलित चेहरा हैं, लगातार दो बार से सांसद हैं। सुरेंद्रजीत सिंह (एसएस) अहूलवालिया पश्‍चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से भाजपा सांसद हैं। कम ही लोगों को मालूम होगा कि 64 वर्षीय एसएस ने अपनी सियासत की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी।अहलूवालिया पीवी नरसिम्‍हाराव के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। बहरहाल, कांग्रेस से मोहभंग हाने के बाद अहलूवालिया भाजपा से जुड़ गए।
 
राजस्‍थान के पाली से लोकसभा सांसद पीपी चौधरी वकील हैं। महाराष्‍ट्र धुले से लोकसभा सांसद सुभाष भामरे सर्जन हैं। मध्‍यप्रदेश से राज्‍यसभा सदस्‍य एमजे अकबर जाने माने पत्रकार हैं। मध्‍यप्रदेश से ही राज्‍यसभा सदस्‍य अनिल माधव दवे लेखक हैं। गुजरात दाहोद के भाजपा से लोकसभा सदस्‍य जसवतं सिंह भाभोर और मध्‍यप्रदेश मंडला से लोकसभा सदस्‍य फग्गन सिंह कुलस्‍ते अनुसूचित जनजाति से हैं। कुलस्‍ते वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे हैं। नोट के बदले वोट कांड में जेल जा चुके हैं। उत्‍तराखंड के अलमोड़ा से भाजपा सांसद अजय टम्टा, महाराष्‍ट्र से आरपीआई के राज्‍यसभा सदस्‍य रामदास आठवले, कर्नाटक के बीजापुर से भाजपा सांसद रमेश चंदप्पा और उत्‍तरप्रदेश शाहजहांपुर से भाजपा लोकसभा सदस्‍य कृष्णा राज अनुसूचित जाति से हैं। 
 
एमजे अकबर और एसएस अहलुवालिया अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से हैं। उत्‍तर प्रदेश में मिर्जापुर से अपना दल की लोकसभा सदस्‍य अनुप्रिया पटेल और कृष्णा राज महिलाएं हैं। राजस्‍थान से राज्‍यसभा सदस्‍य विजय गोयल दिल्‍ली का चेहरा हैं। राजेन गोहने, असम के नगांव से भाजपा सांसद हैं। वहां पर भाजपा को स्थापित करने का श्रेय इनको है। चार बार से सांसद हैं। पुरूषोत्तम भाई रूपाला गुजरात से राज्य सभा सांसद हैं। मोदी के करीबी माने जाते हैं और वहां के बड़े नेता हैं। महेंद्र नाथ पांडे यूपी के चंदौली से सांसद हैं और वह राजनाथ सिंह के गृह जिले से आते हैं।
 
अजय टम्टा उत्तराखंड के उल्मोड़ा से सांसद हैं। मोदी सरकार में पहली बार उत्तराखंड से किसी को मंत्री पद मिला है। वह 12वीं पास हैं। डॉ सुभाष रामराव भामरे महाराष्ट्र के धुले से पहली बार सांसद बने हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad