प्रसिद्ध सिविल सर्वेंट जोड़ी -2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर टीना डाबी और कश्मीर के यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर ने हाल ही में जयपुर में तलाक के लिए अर्जी दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने दोनों के अलग होने के फैसले की खबर दी है।
अपने रोमांस और प्रेम कहानी के बाद 2018 में इस जोड़ी ने जल्द ही शादी कर ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की। अतहर ने कश्मीर से यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान हासिल किया था।
टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। दोनों ने पहले कहा था कि उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्यार हो गया था। उनकी कहानी दिल्ली से जम्मू और कश्मीर तक चर्चा का विषय रहा। वहीं हिंदू महासभा ने इसे लव-जिहाद कहा था।
राजस्थान में तैनात दंपति ने 17 नवंबर को तलाक के लिए अर्जी दी। उन्होंने एक नवंबर को फैमिली कोर्ट में एक आवेदन प्रस्तुत किया है।