Advertisement

मुख्य सूचना आयुक्त की तलाश शुरू

केंद्र सरकार ने नए मुख्य सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयोग में कुछ अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बुधवार से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त (सीवीसी) विजय शर्मा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है जबकि दस सूचना आयुक्तों की पारदर्शी टीम में तीन सूचना आयुक्तों का पद भी खाली है।
मुख्य सूचना आयुक्त की तलाश शुरू

सूचना का अधिकार कानून लागू करने वाला अधिकृत नोडल विभाग कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘ऐसा प्रस्ताव है कि आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की जाए।’ इस कानून के मु‌ताबिक, मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए वही व्यक्ति योग्य उम्मीदवार हो सकते हैं जिन्हें कानून, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंचार तथा शासन के क्षेत्र में गहरा ज्ञान और अनुभव हो।

डीओपीटी के एक अधिकारी ने बताया कि अमूमन सीआईसी में प्रमुख के पद पर वरिष्ठतम सूचना आयुक्त को नियुक्त करने की ही परंपरा रही है। हालांकि सरकार ने सभी योग्य उम्मीदवारों को मौका देने के मकसद से उनके आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन 12 अक्टूबर तक भेजे जा सकते हैं।

मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्तों का कार्यकाल पांच साल या 65 की उम्र, इनमें जो पहले हो जाए, तक का होता है। मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का वेतन और अन्य भत्ते क्रमशः मुख्य चुनाव आयुक्त तथा चुनाव आयुक्त की तरह ही होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad