छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए ईडी और आईटी द्वारा राज्य सरकार को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।
रायपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है। इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये फिर आएंगे। ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी, इनके पास डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है।”
आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें और कमलनाथ सिंह को मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसमे वह शामिल होने जा रहे हैं। जिसके लिए वह पहले कमलनाथ सिंह के पास भोपाल जायेंगे और फिर वहां से दोनो नेता सैफई जायेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ये बयान आज सुबह ईडी द्वारा उनके करीबी अधिकारियों के 12 से ज्यादा ठिकानो पर पड़ी रेड के बाद आया है।