राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने भगवद्गीता के बारे में जानकारी के आकलन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा गीता चैम्पियंस लीग में अव्वल रहने वाली मरियम को सम्मानित करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश के इस निर्णय से समाज में सभी धर्मों को मानने तथा उनका आदर करने का संदेश जाएगा। मरियम को जल्द ही पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस्कॉन द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता प्रतियोगिता में मुम्बई के एक स्कूल की छठी कक्षा की 12 वर्षीय मरियम आसिफ सिद्दीकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में मुम्बई के 195 स्कूलों के 4,500 से ज्यादा बच्चों से हिस्सा लिया था।