इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में 1.85 रुपये प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 2.15 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आज मध्यरात्रि से दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए नई कीमत 37.30 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 42.75 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। आईजीएल ने कहा है कि गैस उत्पादकों द्वारा लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतें संशोधित की गई हैं।
आईजीएल चुनिंदा केंद्रों पर रात साढ़े 12 बजे और सुबह साढ़े पांच बजे के बीच सीएनजी के लिए बिक्री कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रखेगा। (एजेंसी)