कैंम्ब्रिज एनालिटिका की ओर से फेसबुक डेटा में सेंधमारी करने के मामले में हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं। ये नए खुलासे देश की सियासत में बवाल मचा रहे हैं। विसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली के ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी सीए की सेवाएं ली थी’ कहने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है।
अब कैंब्रिज एनालिटिका के निलंबित सीईओ अलेक्जेंडर निक्स के लंदन ऑफिस से सामने आई एक तस्वीर ने कांग्रेस की दिक्कतें बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में कांग्रेस के चुनाव चिह्न हाथ के पंजे का पोस्टर ऑफिस में लगा दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर में डेवलपमेंट फार ऑल स्लोगन भी नजर आ रहा है।
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, यह फोटो बीबीसी की 2017 में बनी डाक्यूमेंट्री में नजर आ रहा है। जिसे पत्रकार जेमी बार्टलेट ने तैयार किया था। डाक्यूमेंट्री का थीम था-सेक्रेट्स ऑफ सिलिकन वैली।
विरोधियों का मानना है कि निक्स के कार्यालय की दीवार पर हाथ के पंजे का पोस्टर होने पर इस कंपनी का कांग्रेस के ग्राहक होने का संकेत देता है।
इसके वायरल होने के बाद तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “क्या बात है राहुल जी, कांग्रेस का हाथ कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ।” बता दें कि चैनल फोर के स्टिंग में खुलासे के बाद कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपने सीईओ निक्स को हटा दिया था।
Kya Baat hai @RahulGandhi Ji.. Congress ka Haath, Cambridge Analytica ke Saath!https://t.co/fUaPlMekMB pic.twitter.com/JieXqUgp3K
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 28, 2018
विसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली ने मंगलवार को दावा किया था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट कांग्रेस पार्टी भी थी। खुलासे के फौरन बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कह रही है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
क्रिस्टोफर विली ने हाउस ऑफ कामंस की डिजिटल, सांस्कृतिक, मीडिया और खेल समिति के सामने अपनी गवाही दी। अपने बयान में विली ने दावा किया, “मैं मानता हूं कि कांग्रेस कंपनी का क्लाइंट थी, लेकिन मुझे पता है कि वे सभी प्रकार के प्रॉजेक्ट लेते थे। मुझे कोई राष्ट्रीय प्रॉजेक्ट याद नहीं है, लेकिन मुझे क्षेत्रीय प्रॉजेक्ट याद हैं। भारत इतना बड़ा देश है कि वहां का एक राज्य भी ब्रिटेन से बड़ा है।”
विली के इस दावे के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, " विसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली ने पुष्टि की है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने कांग्रेस के साथ काम किया है। इसने राहुल गांधी को एक्सपोज किया है जो इससे इनकार कर रहे थे। कांग्रेस और राहुल गांधी को अब माफी मांगनी चाहिए।"
कानून मंत्री के द्वारा कांग्रेस को घेरने के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया। पार्टी के प्रवक्ता आरएस सुरजेवाला ने कहा कि रवि शंकर प्रसाद जी, आप कानून मंत्री है, आपकी पार्टी के प्रधानमंत्री है, आप क्यूं सारे सबूत, क्यूं सारे साक्ष्य, क्यूं सारे तथ्य सार्वजनिक पटल पर नहीं रख देते? किसने किसको एंगेज किया, कौन कहां से कितना पैसा लाया, इस सारे घालमेल का सच देश के सामने आ जायेगा।