सेना प्रमुख बिपिन रावत के असम की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष के कई नेताओं ने सेना प्रमुख के बयान पर सवाल उठाए हैं।
आर्मी चीफ के बयान पर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि उनका बयान राजनीति से प्रेरित है जो कि चौंकाने वाला है।
उन्होंने लिखा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी आगे बढ़ रही है, तो ये आर्मी चीफ के लिए किस तरह से चिंता का विषय होता है। उन्होंने कहा कि बड़ी राजनीतिक पार्टियों के कुशासन के कारण ही AIUDF और AAP जैसी पार्टियों का उदय हुआ है।
Gen Bipin Rawat has made a political statement, shocking! Why is it a concern for the Army Chief that a political party, based on democratic & secular values, is rising faster than BJP? Alternative parties like AIUDF, AAP have grown because of the misgovernance of big parties.
— M Badruddin Ajmal (@BadruddinAjmal) February 22, 2018
1
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी सेना प्रमुख के बयान पर तीखे सवाल उठाए।
औवेसी ने ट्वीट कर कहा कि सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए, किसी राजनीतिक पार्टी के उदय पर बयान देना उनका काम नहीं है। लोकतंत्र और संविधान इस बात की अनुमति देता है कि सेना हमेशा एक चुने हुए नेतृत्व के तहत काम करेगी।
What,the Army Chief should not interfere in political matters it is not his work to comment on the rise of a political party ,Democracy & Constitution allows it and Army will always work under an Elected Civilian leadership https://t.co/PacWqqYXz1
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 22, 2018
इधर एआईयूडीएफ के नेता अमीनुल इस्लाम ने कहा कि उनकी पार्टी दबे-चुचले लोगों के लिए काम कर रही है। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता भाजपा की तुलना में तेजी से बढ़ रही है। उनको उम्मीद है कि असम के लोग जाति और धर्म से उठकर एआईयूडीएफ को स्वीकार करेंगे और उनकी पार्टी जल्द सत्ता में आएगी।
AIUDF is working for the downtrodden. this is why our popularity is growing faster than BJP. We are hopeful that people of Assam irrespective of caste & creed, will accept AIUDF and our party will come to power soon: Aminul Islam, AIUDF MLA on Army chief's statement. pic.twitter.com/kYi9h7DnRF
— ANI (@ANI) February 22, 2018
आर्मी चीफ का बयान
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने एक सेमिनार में कहा था कि जितनी तेजी से भाजपा का विस्तार नहीं हुआ उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ बढ़ी है।
उन्होंने कहा था कि नार्थ ईस्ट में AIUDF नाम का राजनीतिक संगठन विकास कर रहा है। इस पार्टी का विकास भाजपा के मुकाबले तेज हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जनसंघ का आज तक का जो सफर रहा है उसके मुकाबले एआईयूडीएफ का विकास तेजी से हुआ है। गौरतलब है कि एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) नाम का संगठन मुस्लिमों की आवाज उठाता रहा है।