Advertisement

देशभर में कोरोना के मामले 11 लाख के पार, एक दिन में पहली बार आए 40 हजार से ज्यादा मामले

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस...
देशभर में कोरोना के मामले 11 लाख के पार, एक दिन में पहली बार आए 40 हजार से ज्यादा मामले

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 11,18,107 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 7,00,399 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 27,503 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,89,803 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,518 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,10,455 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,211 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,22,793 हो गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 11,18043 पर पहुंच गई है। वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,518 नए मामले, 258 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,518 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,10,455 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 258 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,854 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,038 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,01,388 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,714 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 23,697 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 71,685 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में 3,049 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3,049 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 54,624 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,359 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 4 हजार से अधिक नए मामले, 78 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,979 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,70,693 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2481 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 5,041 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 49,650 पर पहुंच गया है। केरल में 821 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 12,481 हो गई है।

दिल्ली में 1211 नए मामले, 31 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,211 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,22,793 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 31 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,628 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,03,134 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

 

कोरोना के मामले बढ़ने पर शुक्रवार से जम्मू जिले में वीकेंड लॉकडाउन  

 

जिले में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 24 जुलाई से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है। अब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार शाम छह बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। यानी 60 घंटे तक पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

गुजरात में कोरोना के 965 नए मामले, 20 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 48,441 संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार को 965 नए मामले सामने आए। राज्य में 20 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,146 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 2,211 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 2,211 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 49,247 पर पहुंच गया है। राज्य में 38 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,146 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 

असम में रविवार को कोरोना के 1018 नए मामले

 

असम में रविवार को कोरोना के 1,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सिर्फ गुवाहाटी शहर के 577 मामले शामिल हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 23,999 हो गई है। जिनमें 7,916 सक्रिय मामले, 16,023 स्वस्थ और 57 मौतें शामिल हैं: हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

मध्य प्रदेश में 837 नए मामले

मध्य प्रदेश में 837 नए केस के साथ अब तक 22,600 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 934 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 29,434 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 736 नए मरीजों के साथ 17,437 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 161 नए मामले

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,407 हो गई। राज्य में 1608 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 3,775 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 841 मामले रायपुर जिले में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिन जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सात) और कोंडागांव (आठ) शामिल हैं।

 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 38 लाख 98 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (20 लाख 99 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (11 लाख 18  हजार) तीसरे स्थान पर है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad